Home आरती संग्रह Tulsi Aarti : तुलसी जी की आरती, तुलसी माता जी की आरती...

Tulsi Aarti : तुलसी जी की आरती, तुलसी माता जी की आरती हिंदी में

720
0
SHARE
Facebook
Twitter

Tulsi Aarti : तुलसी जी की आरती

तुलसी जी की आरती, तुलसी माता जी की आरती, तुलसी मैया की आरती, तुलसी मां की आरती, तुलसी विवाह आरती, तुलसी महारानी नमो नमो आरती, तुलसी आरती, जय तुलसी माता की आरती, tulsi aarti, tulsi ji ki aarti, tulsi mata ji ki aarti, tulsi, हरि, विष्णु, शालिग्राम, आरती संग्रह

जय जय तुलसी माता , सब जग की सुख दाता

।। जय जय तुलसी माता ।।

सब योगों के ऊपर , सब रोगों के ऊपर ।

रुज से रक्षा करके भव त्राता

।। जय जय तुलसी माता।।

बटु पुत्री हे श्यामा सुर बल्ली हे ग्राम्या ।

विष्णु प्रिये जो तुमको सेवे सो नर तर जाता

।। जय जय तुलसी माता ।।

हरि के शीश विराजत त्रिभुवन से हो वंदित ।

पतित जनों की तारिणी तुम हो विख्याता

।। जय जय तुलसी माता ।।

लेकर जन्म विजन में आई दिव्य भवन में ।

मानवलोक तुम्हीं से सुख सम्पत्ति पाता

।। जय जय तुलसी माता ।।

हरि को तुम अति प्यारी श्याम वरुण कुमारी ।

प्रेम अजब है उनका तुमसे कैसा नाता

।। जय जय तुलसी माता ।।

बोलो तुलसी माता की जय …. !!!

सम्बंधित लेख :

गणेश जी की आरतीहनुमान जी की आरतीसाई बाबा की आरती | लक्ष्मी जी की आरती | श्री राम जी की आरती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here