ICC Women’s T20 World Cup 2018
आज क्रिकेट एक जूनून बन कर देश के युवाओं के दिलों पर राज कर रहा है| वही क्रिकेट का जूनून इस कदर सर चढ़ कर बोल रहा है कि आज के युवा क्रिकेट मैच देखने के लिए अपने-अपने ऑफिस से छुट्टी लेकर भी मैच का मजा या तो घर पर टेलीविज़न के सामने बैठ कर लेते है या जहां मैच चल रहा होता है वहां क्रिकेट ग्राउंड में जाकर मैच का मजा लेते हैं|
दोस्तों इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल ( ICC ) ने विगत वर्षो में क्रिकेट के तो फॉर्मेट से लोग भली भांति परिचित थे लेकिन एक तीसरा फॉर्मेट टी-20 जब से लांच हुआ हैं तब से युवाओं में एक क्रिकेट के प्रति एक अलग ही जूनून देखने को मिला हैं| मेंस टी-20 वर्ल्ड कप तो 2007 में शुरू हुआ था जिसे इंडिया ने फर्स्ट टाइम जीता था, साथ ही वूमेंस टी-20 2009 से स्टार्ट हो चुका हैं| पहली बार ऐसा संयोग पड़ा था कि वेस्टइंडीज की टीम्स ने दोनों ही फॉर्मेट में मेंस और वूमेंस 2016 टी-20 वर्ल्ड कप भारत के ईडन गार्डन्स, कोलकाता के मैदान पर एक ही दिन में जीता था| वह दिन वेस्टइंडीज के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया जा चुका हैं|
09 नवंबर 2018 को टी-20 वर्ल्ड कप का वूमेंस फॉर्मेट एक बार फिर से शुरू हो रहा हैं| इस वर्ल्ड कप के बारे में पूरी डिटेल्स नीचे के अभिलेख में दी गयी हैं अतः इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि आपके सारी संशय दूर हो जाये और आप इस वर्ल्ड कप का आनंद उठा सकें| इस वर्ल्ड कप में टीम्स 2 ग्रुप्स में हिस्सा ले रही हैं जो की इस प्रकार हैं:-
ग्रुप-ए : साउथ-अफ्रीका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, श्रीलंका
ग्रुप-बी : भारत, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान
इस वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल (भारतीय समयानुसार) जो की इस प्रकार हैं :-
नवंबर 9, शुक्रवार मैच-1: भारत vs न्यूजीलैंड, ग्रुप B, गुयाना, 8:30 pm
नवंबर 10, शनिवार मैच-2: ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान, ग्रुप B, गुयाना, 1:30 am
नवंबर 10, शनिवार मैच-3: वेस्ट इंडीज vs बांग्लादेश, ग्रुप A, गुयाना, 5:30 am
नवंबर 11, रविवार मैच-4: इंग्लैंड vs श्री लंका, ग्रुप A, ग्रॉस आइलेट, सेंट लुसिया, 1:30 am
नवंबर 11, रविवार मैच-5: भारत vs पाकिस्तान, ग्रुप B, गुयाना, 8:30 pm
नवंबर 12, सोमवार मैच-6: ऑस्ट्रेलिया vs आयरलैंड, ग्रुप B, गुयाना, 1:30 am
नवंबर 13, मंगलवार मैच-7: इंग्लैंड vs बांग्लादेश, ग्रुप A, ग्रॉस आइलेट, सेंट लुसिया, 1:30 am
नवंबर 13, मंगलवार मैच-8: श्री लंका vs साउथ अफ्रीका, ग्रुप A, ग्रॉस आइलेट, सेंट लुसिया, 5:30 am
नवंबर 14, बुधवार मैच-9: पाकिस्तान vs आयरलैंड, ग्रुप B, गुयाना, 1:30 am
नवंबर 14, बुधवार मैच-10: ऑस्ट्रेलिया vs न्यू जीलैंड, ग्रुप B, गुयाना, 5:30 am
नवंबर 15, गुरुवार मैच-11: श्री लंका vs बांग्लादेश, ग्रुप A, ग्रॉस आइलेट, सेंट लुसियाm, 1:30 am
नवंबर 15, गुरुवार मैच-12: वेस्ट इंडीज vs साउथ अफ्रीका, ग्रुप A, ग्रॉस आइलेट, सेंट लुसिया, 5:30 am
नवंबर 15, गुरुवार मैच-13: भारत vs आयरलैंड, ग्रुप B, गुयाना, 8:30 pm
नवंबर 16, शुक्रवार मैच-14: न्यू जीलैंड vs पाकिस्तान, ग्रुप B, गुयाना, 1:30 am
नवंबर 17, शनिवार मैच-15: इंग्लैंड vs साउथ अफ्रीका, ग्रुप A, ग्रॉस आइलेट, सेंट लुसिया, 1:30 am
नवंबर 17, शनिवार मैच-16: वेस्ट इंडीज vs श्री लंका, ग्रुप A, ग्रॉस आइलेट, सेंट लुसिया, 5:30 am
नवंबर 17, शनिवार मैच-17: भारत vs ऑस्ट्रेलिया, ग्रुप B, गुयाना, 8:30 pm
नवंबर 18, रविवार मैच-18: न्यू जीलैंड vs आयरलैंड, ग्रुप B, गुयाना, 1:30 am
नवंबर 18, रविवार मैच-19: वेस्ट इंडीज vs इंग्लैंड, ग्रुप A, ग्रॉस आइलेट, सेंट लुसिया, 1:30 am
नवंबर 19, सोमवार मैच-20: साउथ अफ्रीका vs बांग्लादेश, ग्रुप A, ग्रॉस आइलेट, सेंट लुसिया, 5:30 am
नवंबर 23, शुक्रवार सेमीफाइनल-1: TBC vs TBC (A1 v B2), एंटिगा, 1:30 am
नवंबर 23, शुक्रवार सेमीफाइनल-2: TBC vs TBC (A2 v B1), एंटिगा, 5:30 am
नवंबर 25, रविवार फाइनल: TBC vs TBC, एंटिगा, 5:30 AM
साथ ही हम आपको यह भी बता रहे हैं कि आज तक जितने भी वूमेंस T-20 वर्ल्ड कप हुए हैं वह कहाँ-कहाँ हुए हैं और उनका विनर कौन रहा हैं जो कि इस प्रकार हैं:-
आशा है कि आप सभी को यह ICC वीमेन वर्ल्ड कप मैच से सम्बंधित लेख पसंद आया होगा| इस आर्टिकल को अधिक से अधिक फेसबुक और व्हाट्सप्प पर शेयर करें और आपका कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताये| इसी तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करें|
अन्य पढ़े :-
India vs Australia 2018 Schedule – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर में टीम इंडिया खेलेगी कुल 10 मैच
किशोर कुमार की बायोपिक में काम कर सकते हैं आयुष्मान खुराना
Bigg Boss 12 : युवराज सिंह की Ex गर्लफ्रेंड किम शर्मा को मिलेगी वाइल्ड कार्ड एंट्री
New Upcoming Movies | Upcoming Movies December 2018, Releasing Dates