ज्यादा पपीता खाने के नुकसान जानकर हो जायेंगे हैरान, Papita Khane Ke Nuksaan
Papita Khane Ke Nuksaan : पपीता एक बहुत ही पसंद किया जाने वाला फल है इसे व्यक्ति अपने स्वास्थ सम्बंधित एवं त्वचा में निखार लाने के लिए इस्तेमाल करता है, यह फल खाने में बहुत ही स्वादिस्ट होता है| इस फल में विटामिन ए और विटामिन सी के साथ साथ मैगनीशियम, पोटेशियम, प्रोटीन, कैरोटीन और फाइबर की मात्रा भी पायी जाती है|
पपीता खाने के नुकसान (Papita Khane Ke Nuksaan)
* आपने घर में बड़े-बुजुर्गों से ये बात सुनी होगी कि गर्भवती महिलाओं को पपीते का सेवन नहीं करना चाहिए| क्योंकि पपीते में लेटेक्स की मात्रा पाई जाती है जिससे गर्भाशय संकुचित हो सकता है, जिससे कि गर्भपात,समय से पहले प्रसव दर्द,यहां तक कि बच्चा मरा हुआ भी पैदा हो सकता है अत: जो महिलाये गर्भवती हो उन्हें पपीते का सेवन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए|
* स्तनपान करा रही महिला को भी पपीते का सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए|
* पपीते में पपेन भी मौजूद होता है,जिससे कि जो व्यक्ति पपीते का अत्यधिक सेवन करते है उनके नाक में कंजक्शन, घरघराहट,दमा आदि जैसे सांस से जुडी हुई बीमारीओं का सामना करना पड़ सकता है|
रोजाना बादाम खाने के ये 10 फायदे जानकर दंग रह जायेंगे आप
* जिन लोगों का रक्त गाड़ा होता है और रक्त पतला करने की दवाइयों का सेवन कर रहे है उन्हें भी पपीते के सेवन से दूर ही रहना चाहिए|
* पपीते का अत्यधिक सेवन करना गुर्दे में पथरी का कारण बन सकता है|
* पपीते का सेवन एक साल से कम उम्र के बच्चों के लिए भी उपयुक्त नहीं है|
* जो व्यक्ति दस्त से पीड़ित हो उन्हें भी पपीते का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए|
* समान्यता पपीता कब्ज की समस्या को दूर करता है लेकिन पपीते का अत्यधिक इस्तेमाल ठीक इसके विपरीत भी असर डालता है|
* पपीते का अधिक सेवन करने से गैस्ट्रोइंटेस्टाइन सिस्टम में समस्या कर सकता है, जैसे कि ब्लोटिंग,पेट दर्द,उबकन आदि परेशानियों को झेलना पड़ सकता है|
* पपीते को ज्यादा मात्रा में खाने से त्वचा में मलिनीकरण(discoloration) की समस्या हो सकती है, जिसे डॉक्टरी भाषा में कैरोटीनमिया कहा जाता है, यह ऐसी दशा है जिसमें आपकी आखों, तलवों तथा हथेलियों का रंग पीला पड़ जाता है जैसे कि आप पीलिया से ग्रस्त हो|
* अगर आप ब्लड प्रेशर के मरीज है और बी पी दवा ले रहे है तो आपके लिए पपीता खतरनाक साबित हो सकता है| हालांकि शुगर मरीज के लिए पपीता फायदेमंद होता है
* ठंड के मौसम में पपीते का ज्यादा सेवन मुसीबत में डाल सकता है|
आशा है कि आप सभी को यह पपीता खाने के नुकसान, Papita Khane Ke Nuksaan, papaya side effects का लेख पसंद आया होगा| इस आर्टिकल को अधिक से अधिक फेसबुक और व्हाट्सप्प पर शेयर करें और आपका कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताये| इसी तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करें|
अन्य पढ़े :-
सर्दी के मौसम में गुड़ खाने के हैं ये 10 फायदे
मौनी अमावस्या 2019, मौनी अमावस्या में करें ये उपाय मिलेगा अनंत गुना फल
इलाहाबाद कुम्भ मेला 2019 कब से कब तक है, जानें शाही स्नान की तारीख
Holidays List 2019 : उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी की 2019 की छुट्टियों की लिस्ट
माघ गुप्त नवरात्रि कब है 2019, कैसे करें नौ देवियों को प्रसन्न, जानें सरल पूजा विधि